logo

स्वास्थ्य विभाग में 38,733 पदों पर होगी नियुक्ति, इन जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज और अस्पताल 

12n.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में नीतीश सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए 38,733 नई नियुक्तियों का ऐलान किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानसभा में बताया कि इनमें स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर नियमित नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा बेगूसराय और नवादा में कैंसर अस्पतालों की स्थापना होगी। साथ ही पटना में 100 बिस्तरों वाला शिशु रोग अस्पताल भी बनेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 27,000 से अधिक आशा वर्कर्स की बहाली भी की जाएगी। 7 जिलों में बनेंगे नए अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि बिहार सरकार ने राज्य के 7 जिलों में नए अस्पतालों के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके अलावा राज्यभर में 34 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की योजना है। आने वाले साल में ग्रामीण क्षेत्रों में 1500 से ज्यादा अस्पताल भवनों का निर्माण होगा। साथ ही निजी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के निर्माण को भी बढ़ावा दिया जाएगा। जबकि सरकारी मेडिकल कॉलेजों को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत चलाया जाएगा। इसके लिए सरकार एक नई नीति तैयार करेगी।आशा वर्कर्स की भी होगी नियुक्ति
वहीं, मंत्री मंगल पांडेय ने यह भी जानकारी दी कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 21,009 ग्रामीण आशा वर्कर्स, 1050 आशा फैसिलिटेटर्स और 5,316 शहरी आशा वर्कर्स की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा राज्य के अस्पतालों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20,000 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अररिया, औरंगाबाद, बांका, जहानाबाद, कैमूर, खगड़िया और नवादा जिलों में मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों का निर्माण शुरू किया जाएगा। 

Tags - Health Minister Mangal Pandey Appointment 38733 Posts Bihar News Latest News Breaking News