वैशाली
वैशाली जिले के हाजीपुर-महनार रोड स्थित चांदपुरा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह दुर्घटना चांदपुरा शिव मंदिर के समीप उस वक्त हुई, जब एक अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। मृतकों में से एक, सोनू कुमार की बहन की शादी सोमवार को होने वाली थी।
शादी की तैयारियों के बीच पूजा-मटकोर और अन्य रस्मों के लिए सोनू अपने दोस्तों — रंजन कुमार और राजीव कुमार — के साथ बाइक से दही लेने निकला था। लौटते समय रास्ते में हुए हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
घटना की सूचना मिलते ही चांदपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान चांदपुरा गांव निवासी लालमोहन भगत के पुत्र रंजन कुमार, अवधेश भगत के पुत्र राजीव कुमार, और महेश भगत के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक सोनू के चाचा टुनटुन पासवान ने बताया कि मटकोर की पूजा के लिए दही लेने निकले थे, लेकिन किसे पता था कि यह उनकी अंतिम यात्रा बन जाएगी। चांदपुरा थाना प्रभारी अभिषेक वर्मा ने पुष्टि की कि घटना में तीनों की मौके पर ही जान चली गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान में जुटी है।