logo

ठगों ने जेवर चमकाने के नाम पर दो महिलाओं से तीन लाख का गहना लूटा, जानिए कहां का है मामला 

सोना_का_गहन.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

मुजफ्फरपुर के फ़कुली थाना क्षेत्र के रजला में गुरुवार दोपहर दो ठगों ने महिलाओं को ठगने की घटना को अंजाम दिया। इन ठगों ने जेवर चमकाने के नाम पर दो महिलाओं से करीब तीन लाख रुपये के गहने लूट लिए। हालांकि, घटना के बाद ग्रामीणों ने इन ठगों का पीछा किया, लेकिन वे बाइक से भागने में सफल रहे।
बताया गया कि दोनों ठग पहले कप्पल साह के घर पहुंचे। यहां उन्होंने साह की पत्नी मुन्नी देवी को घर से बाहर बुलाया और पाउडर बेचने के बहाने से पीतल का बर्तन चमकाने की बात की। फिर वे मुन्नी देवी के गहनों, खासकर मंगलसूत्र को पाउडर से साफ करने लगे। इसी बीच इनके पड़ोसी पारस नाथ साह की पत्नी धर्मशिला देवी भी वहां पहुंच गई। ठगों ने धर्मशिला देवी के गले से सोने की चेन और दोनों कान के टॉप्स भी खोल लिए।
ठगों ने दोनों महिलाओं से कहा कि उनका जेवर जल्द ही चमका दिया जाएगा, लेकिन महिलाओं को इसकी असलियत का अंदाजा नहीं हुआ। जैसे ही वे गहनों को चमकाने में व्यस्त हुए, दोनों ठग मौका देखकर बाइक स्टार्ट कर रजला चौक से मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले। ग्रामीणों ने उनका पीछा किया, लेकिन बाइक की तेज रफ्तार के चलते कोई फायदा नहीं हुआ।
पीड़ित मुन्नी देवी ने अपने मंगलसूत्र की कीमत करीब 75 हजार रुपये बताई, जबकि धर्मशिला देवी ने मंगलसूत्र और कान के टॉप्स की कीमत लगभग 2 लाख 75 हजार रुपये बताई। इस मामले में कप्पल साह ने फ़कुली थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
 

Tags - Biharbiharnewsbiharpostjwellrygoldthieflatestnewscrimenewscrimepost