logo

प्रेमी को फंसाने के लिए महिला ने अपने बेटे के अपहरण की रची साजिश, जानिए कहां का है मामला 

kidnapping2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में लव, प्यार और धोखे का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी से दूसरी बार शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन जब प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया, तो महिला ने उसे फंसाने के लिए एक साजिश रच डाली।
महिला ने अपने 7 साल के छोटे बच्चे को अपनी मौसी के घर भेजा और फिर थाना में आवेदन देकर प्रेमी पर बच्चे का अपहरण करने का आरोप लगा दिया। महिला ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को उनकी मौसी के घर से बरामद कर लिया।
इस मामले के बारे में डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि मनियारी थाना को बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान महिला ने अपने प्रेम संबंधों के बारे में सारी जानकारी पुलिस को दी। महिला ने बताया कि पिछले 4 सालों से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे।
अब महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि उसने पुलिस को गुमराह किया और झूठा आरोप लगाया। इस मामले की जांच मनियारी थाना प्रभारी देवब्रत कुमार और एसआई प्रीति कुमारी कर रहे हैं।

Tags - Biharbiharnewsbiharpostlovermotherfakekidnapinglatestnews