द फॉलोअप डेस्क
बिहार के दरभंगा जिले में क्रिकेट मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के महिसारी गांव में रविवार को क्रिकेट खेलते समय एक खिलाड़ी की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब खिलाड़ी कैच पकड़ने के लिए दौड़ते हुए दूसरे खिलाड़ी से टकरा गया। इस टक्कर के बाद किशोर खिलाड़ी बेहोश होकर मैदान में ही गिर पड़ा। इसके बाद तुरंत उसका प्राथमिक उपचार किया गया। फिर उसे अस्पताल ले जाया जाने लगा, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद के डीह कोदई गांव निवासी राकेश पासवान के 15 वर्षीय पुत्र आशीष पासवान के रूप में की गई है।
नाना के पास रहता था मृतक
वहीं, घटनास्थल पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के पिता के आने का इंतजार किया। इस घटना ने गांव में मौजूद खेलप्रेमियों को भी गहरे दुख में डाल दिया। बता दें कि आशीष महिसारी में अपने नाना जगदीश पासवान के पास रहकर गांव के मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता राकेश पासवान बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं।
रास्ते में ही तोड़ा दम
घटना के संबंध में मृतक के दादा बृजकिशोर पासवान ने बताया कि आशीष अपने दोस्तों के साथ हाई स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। तभी बॉलिंग करते वक्त जैसे ही वह कैच पकड़ने के लिए दौड़ा, एक फील्डर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद पेट और सीने में गंभीर चोटें आने से आशीष गिरकर बेहोश हो गया। ऐसे में साथ खेल रहे मौजूद खिलाड़ियों ने उसे पानी पिलाया। फिर चिकित्सक के पहुंचने के बाद उपचार शुरू किया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई। उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मामले में की जाएगी कार्रवाई
बताया गया कि आशीष तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत की खबर सुनते ही उसकी मां सुनीता देवी बेहोश हो गईं। परिवार और गांव के लोग उन्हें सांत्वना देने के लिए पहुंचे। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।