logo

कटिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बाइक; 3 भाइयों की मौत

3brothers.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के कटिहार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 युवकों की जान चली गई। ये हादसा आबादपुर थाना क्षेत्र के दास ग्राम सतुआ में हुआ, जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मृतक तीनों युवक आपस में चचेरे भाई थे। मृतकों की पहचान गोपाल घोष, रंजीत घोष और रामलाल घोष के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब तीनों भाई किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 2 युवकों की मौत हो गई। तीसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। 

वहीं घटना के संबंध में कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Katihar News 3 died