logo

सीमा हैदर के नाम पर 2 सगे भाइयों ने किया 100 करोड़ रूपये का घोटाला, ऐसे हुआ खुलासा

biharpolice1.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

बिहार में वायरल कपल सीमा हैदर के नाम पर करोड़ों रूपये का स्कैम हुआ है। दरअसल, दो सगे भाइयों ने मिलकर जीएसटी में 99.21 करोड़ रूपये का घोटाला की है। दरभंगा पुलिस ने इस घोटाले का खुलासा किया है। दरभंगा पुलिस के मुताबिक दो शातिर भाइयों ने मिलकर जीएसटी में करोड़ों रूपये की हेरा-फेरी की है। इस मामले में दरभंगा पुलिस अरुणाचल पुलिस की सहयोग से दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया गया है।

GST रिटर्न फाइल करने में 99.21 करोड़ रुपये ज्यादा के हेरा फेरी 
बता दें कि पकड़े गए दोनो आरोपी आपस में सगे भाई हैं। इनपर अपने क्लाइंट के GST रिटर्न फाइल करने में 99.21 करोड़ रुपये ज्यादा के हेरा फेरी करने के आरोप लगे हैं। इस मामले में अरुणाचल प्रदेश की पुलिस दोनों को टेक्निकल सर्विलांस के सहयोग पर दरभंगा जिला के रैयाम थाना की पुलिस के सहयोग से उसके वंसारा गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद दोनो आरोपी को अरुणाचल पुलिस दरभंगा व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद अपने साथ लेकर अरुणाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गई है। 

विपिन झा और आशुतोष झा अरुणाचल प्रदेश में अकाउंटेंट थे

अरुणालचल प्रदेश की पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से रैयाम थाना क्षेत्र के वंसारा गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 99.21 करोड़ रुपये के GST के हेरा फेरी के मामले में सिद्धिविनायक ट्रेड कंपनी के अकाउंटेंट विपिन झा और आशुतोष झा को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि कंपनी के मालिक सचिन जैन सहित 4 लोगों के खिलाफ इटानगर थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विपिन झा और आशुतोष झा दोनो अरुणाचल प्रदेश में अकाउंटेंट का काम किया करते हैं।

जानकारी के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में राहुल जैन की सिद्धि विनायक ट्रेड मर्चेंट नाम की कंपनी चलती है। इस कम्पनी में गिरफ्तार दोनो आरोपी भाई अकाउंटेंट का काम किया करते थे। ये इतने शातिर है कि यह अपने कंपनी के ट्रेड मार्क में सीमा हैदर और उसके पति सचिन का फोटो लगाकर फेंक आईडी का इस्तेमाल करते हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने सचिन जैन के साथ मिलकर राज्य सरकार के 99।21 करोड़ रुपये गबन कर लिए।


 

Tags - gst scam in bihar seema haider name bihar police arunachanal pradesh police hindi news