द फॉलोअप डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और सभी राजनीतिक दल व चुनावी उम्मीदवार अपनी-अपनी ताकत लगा रहे हैं। इस बीच, चुनावी टिकट पाने के लिए नेताओं द्वारा चल रही जुगत का फायदा उठाने के लिए ठग गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। पटना के एक बड़े होटल से गांधी मैदान थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने कांग्रेस पार्टी का टिकट दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी की। हालांकि, गिरोह का सरगना फरार होने में सफल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गिरोह अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांधी मैदान थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और सभी पार्टियों में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की संख्या काफी है। यह धारणा भी आम है कि चुनावी टिकट पैसे और पैरवी के दम पर मिल सकते हैं, और ठग गिरोह ने इसी धारणा का फायदा उठाया है।
गिरोह के शातिर सदस्य ने कुम्हार विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके प्रवीण कुशवाहा से संपर्क किया। उसने राहुल गांधी के राजनीतिक सलाहकार का नाम लेकर टिकट दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद पटना में एक बड़े होटल में रूम बुक किया गया और वहां कई नेताओं को बुलाकर दो लाख रुपए की रकम जमा करवाई गई। कांग्रेस विधायक अशफाक आलम से भी संपर्क किया गया था। इस दौरान एक शातिर ने पैसे लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया। आरोप है कि यह शातिर पहले भी करोड़ों की ठगी कर चुका है।
इस गिरोह का संचालन विधि बहुत ही व्यवस्थित था, ताकि किसी को शक न हो। पार्टी में पदाधिकारी बनाने के नाम पर नेताओं को प्रलोभन दिया जा रहा था। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस प्रकार की ठगी से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।