द फॉलोअप डेस्क
बिहार के आरा से बड़ी खबर निकलकर आ रही है। यहां बिहिया स्टेशन के पूरब साइड स्थित महथिन माई मंदिर के पास बुधवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर बाद एक मृतक की पहचान की गई, जबकि रेल पुलिस अब तक दूसरे मृतक की पहचान करने में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक तीयर गांव वार्ड नंबर-8 के रहने वाले मनोज शर्मा का 19 वर्षीय बेटा रोहित कुमार शर्मा है, जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन था। वह हैदराबाद के सिकंदराबाद में काम करता था।बता दें कि रेल पुलिस घटना में जान गंवाने वाले एक अन्य युवक की पहचान करने और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने आरा रेल पुलिस को दी। इसके बाद जानकारी मिलने पर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिर दोनों शवों को आरा रेल थाना ले आयी।