द फॉलोअप डेस्क
बिहार के औरंगाबाद जिले में छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सेवा करने जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर अंबा मुख्य पथ स्थित पाढी मोड़ के पास बीती रात 1:00 बजे के आसपास हुई। दो वाहनों की आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ गांव निवासी रामाशीष चंद्रवंशी के पुत्र अखिलेश चंद्रवंशी (उम्र 28 वर्ष) और शंकर ठाकुर के पुत्र रवि ठाकुर (उम्र 28 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं, घायल मोनू सिंह उर्फ राहुल (उम्र 28 वर्ष) चंद्रगढ़ गांव के गोपाल नारायण सिंह के पुत्र हैं। मोनू सिंह, औरंगाबाद रिलायंस मॉल में मैनेजर था और मृतक अखिलेश चंद्रवंशी और रवि ठाकुर रिलायंस मॉल में ही कर्मचारी थे।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवकों ने देव चैती छठ मेला में श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चाय और पानी का स्टॉल लगाया था। किसी कारणवश वे रात को घर लौटे थे और फिर रात एक बजे देव घाट जा रहे थे। इसी दौरान पाढी मोड़ के पास उनकी गाड़ी अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अल्टो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी, जिन्होंने तुरंत 112 को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों और मृतकों को सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा। चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोनू सिंह को गंभीर स्थिति में पटना रेफर किया गया।
मृतक रवि ठाकुर की शादी 2023 में श्वेता कुमारी से हुई थी और एक डेढ़ साल की बच्ची भी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल मोनू सिंह की शादी 2024 में हुई थी और जनवरी 2025 में उनके जुड़वा बेटे होने वाले थे। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार वाले रोते-रोते बेहोश हो गए। अखिलेश चंद्रवंशी की मां विन्दा देवी भी यह खबर सुनकर बेहोश हो गईं।
घटनास्थल पर मुखिया आमोद सिंह चंद्रवंशी, पैक्स अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, नवल सिंह, रोहित चंद्रवंशी सहित अन्य लोग पहुंचे और दोनों मृतकों के शव और घायल मोनू को सदर अस्पताल औरंगाबाद लाए। यहां रवि ठाकुर की स्थिति गंभीर देख पटना रेफर कर दिया गया, जबकि दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अब ठोकर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।