द फॉलोअप डेस्क
बिहार के रोहतास में एक शिक्षक का शव बरामद हुआ है। जिस हालत में शव मिला है , उससे आत्महत्या का संदेह पैदा हो रहा है। हालांकि , पुलिस ने हत्या के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। इस बीच, परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह काफी समय से चाहते थे कि उनका तबादला दूसरी जगह हो जाए , लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था। शायद इसी वजह से तनाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया। मृतक शिक्षक की पहचान उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के भेलूपुर मोहल्ले के रहने वाले घनश्याम जायसवाल के रूप में हुई है। वे रोहतास जिले के पिपराडीह हाई स्कूल में कार्यरत थे। उनका शव नौहट्टा इलाके से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।
बता दें कि शिक्षक घनश्याम जायसवाल विद्यालय में ही रहते थे। वहीं से हाजिरी बनाने के लिए प्रतिदिन करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित दुबुआ घाट जाते थे । वह अपनी मां के इकलौते पुत्र थे। मृतक शिक्षक की मां नीलम देवी ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने स्थानांतरण न होने से तनाव में आकर आत्महत्या करने की शिकायत की है।
वहीं , नौहट्टा थानेदार कलामुद्दीन ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या हत्या? उन्होंने बताया कि मृतक की मां के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।