logo

कोई आये या ना आये जब समय आयेगा, तो तेजस्वी आयेगा – विधानसभा में RJD नेता ने और क्या चैलेंज किया  

TEJASWI_YADAW.jpg

पटना 

फ्लोर टेस्ट से पहले आज विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को इंसाफ और विकास के लिए कोई आये या ना आये जब समय आयेगा, तो तेजस्वी आयेगा। आगे उन्होंने कहा, हम विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। हिलते डुलते नहीं हैं। उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लिये बिना उन पर निशाना साधा। राजद नेता ने पूछा कि नीतीश कुमार फिर पलटेंगे कि नहीं पलटेंगे। इस बात की क्या मोदी गारंटी है। सदन में तेजस्वी के इस सवाल पर चुप्पी छा गयी। तेजस्वी ने आगे कि हमने नीतीश के साथ बीजेपी को हराने के लिए साथ आये थे। लेकिन नीतीश कुमार ने बीजेपी से ही गठबंधन कर लिया। आगे क्या करेंगे, किस पार्टी या नेता से हाथ मिला लेंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं है। 

आरजेडी के तीन विधायकों ने पाला बदला 

बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी के 3 विधायकों ने पाला बदल लिया है। मिली खबर के मुताबिक तीनों विधायक सदन में सत्ता पक्ष की ओर बैठे हुए हैं। इनमें चेतन आनंद, नीलम यादव औऱ प्रह्लाद यादव के नाम हैं। इससे तेजस्वी यादव औऱ राजद की मुश्किलें बढ गयी हैं। इसी के साथ बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को भी स्पीकर पद से हटा दिया गया है। उनके लिए हुई वोटिंग में समर्थन में 125 और उनके खिलाफ 112 मत मिले हैं। बता दें कि चौधरी आरजेडी के नेता हैं और नीतीश सरकार में मंत्री थे।