logo

थाने में घुसकर युवक ने मचाया हंगामा, दारोगा और सिपाही को पीटकर किया जख्मी; यहां का है मामला 

g8iy7i78.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नवादा से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। यहां वारिसलीगंज थाना में एक युवक पहले जबरन घुस गया, इसके बाद वह दारोगा के साथ मारपीट करने लगा। इस पर जब दारोगा को सिपाही बचाने आए, तो युवक ने उनके साथ भी मारपीट की। इससे दारोगा और सिपाही दोनों लहूलुहान हो गए। हालांकि, पुलिस ने बाद में युवक को पकड़कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक का नाम पंकज कुमार है, जो मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।दारोगा और सिपाही से की मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को वारिसलीगंज थाना में पंकज कुमार घुस गया और SHO की  कुर्सी पर जा बैठा। पुलिस ने जब युवक को ऐसा करने से मना किया, तो उसने लड़ाई शुरू कर दी। इस घटना में युवक ने दारोगा जयप्रकाश कुमार और सिपाही अनुज कुमार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पंकज कुमार बाजार के गौरक्षिणी मोहल्ला के रहने वाले मनोज चौधरी का बेटा है, जो मानसिक रूप से बीमार है।वहीं, घटना को लेकर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। इस पर युवक के पिता मनोज चौधरी ने जानकारी दी कि पंकज अचानक मानसिक रूप से बीमार हो गया। ऐसे में जब सुबह उसकी तबीयत बिगड़ी, तो वह घर से निकल गया। फिर, थाना पहुंचकर उसने हंगामा किया होगा। इस दौरान परिजनों ने यह भी बताया कि पंकज उनकी बात नहीं मानता है। क्योंकि उसकी दिमागी हालत सही नहीं है। ऐसे में परिजनों ने पंकज के साथ न्याय करने की मांग की। 

Tags - Nawada Warisaliganj Police Station Inspector & Constable Crime News Bihar News Latest News Breaking News