logo

फिल्म : आमिर ने कहा- हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए 'द कश्मीर फाइल्स’..

amikash.jpg

मुंबईः
द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir files) फिल्म के बारे में हर कोई बात कर रहा है। इसी बीच फिल्म अभिनेता आमिर खान भी चुप नहीं रहे। उन्होंने भी इस फिल्म पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। रविवार (20 मार्च) को आमिर खान दिल्ली में आयोजित ‘आरआरआर’ के प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर से ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) के फिल्म देखने के सुझाव पर रिएक्शन देने को कहा गया। इस पर आमिर ने कहा, उन्होंने अब तक इसे देखा नहीं लेकिन वे इसे जल्द ही देखेंगे। 


हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए 
आमिर खान ने कहा, ‘ये एक इतिहास का ऐसा हिसा है जिससे हमारा दिल दुखा है। कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है। ऐसे एक टॉपिक पर जो फिल्म बनी है, वो हर हिंदुस्तानी को ये जरूर देखना चाहिए और हर भारतीय को याद करना चाहिए कि एक इंसान पर जब अत्याचार होता है तो क्या बीतती है। कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ जो कुछ भी हुआ वह वास्तव में दुखद था। आमिर खान ने कहा कि हमारे पास एक ऐसी फिल्म है जो इतिहास के सबसे काले अध्याय को दिखाती है। इसलिए, हर भारतीय को इसे देखना चाहिए और उन्हें पता होना चाहिए कि क्या होता है जब निर्दोष लोगों को ऐसे भयानक दौर से गुजरना पड़ता है।’


कई भाषाओं में होगी रिलीज
आमिर खान ने आगे कहा कि- मैं ये फिल्म जरूर देखूंगा और मुझे खुशी है कि फिल्म इतनी सफल हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि वह इस बात से भी बहुत खुश हैं कि लोग 'द कश्मीर फाइल्स' को इतना सपोर्ट कर रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स' की जबरदस्त सफलता को देखते हुए इसके निर्माताओं ने फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम में डब करने का फैसला लिया है।