logo

सड़क हादसे में एक्टर अमन जायसवाल की मौत, 23 साल की उम्र में गई जान; इन टीवी शो में कर चुके हैं काम

3681.jpg

द फॉलोअप डेस्क
टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में मुख्य भूमिका निभाने में नजर आने वाले 23 साल के एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक्टर के करीबी दोस्त अभिनेष मिश्रा ने उनकी मौत की पुष्टि की है। अभिनेष ने कहा कि एक्टर शूटिंग से घर लौटते समय दुर्घटना का शिकार हुए थे। मुंबई के जोगेश्वरी हाईवे पर उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद उन्हें तुरंत वक्त कामा अस्पताल ले जाया गया, जहां आधे घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। अमन की मौत की खबर मिलने से उनके फैंस में शोक की लहर है।

‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के लेखक ने जताया शोक
अमन की असमय मौत की खबर आग की तरह टीवी जगत में फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर की मौत पर टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के लेखक धीरज मिश्रा ने शोक जताते हुए अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘अलविदा, तुम जीवित रहोगे हमारी यादों में…ईश्वर कभी कभी कितना क्रूर हो सकता है। आज तुम्हारी मृत्यु ने एहसास करा दिया। वहीं, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी अमन को आखिरी बार अलविदा कहा।साथी कलाकार ने भी पोस्ट शेयर कर जताया दुख
जानकारी हो कि अमन के साथ ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में काम कर चुकीं उनकी सह-कलाकार नवी रौतेला ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अमन की एक तस्वीर को साझा की है। इस दौरान उन्होंने दुख जताते हुए लिखा है कि ‘ऊपरवाले का भी अजब हिसाब-किताब रहता है न, जानें कब क्या कर दे, लेकिन आज जो भी किया है, वह बिलकुल अच्छा नहीं है। मेरे भाई को इतनी जल्दी बुला लिया। अभी तो उनका सफर शुरू हुआ था। भगवान आपने ऐसा क्यों किया। आपके बहुत याद आएगी अमन भाई। ‘आकाश’-‘विकास’ अब कभी मिल नहीं पाएंगे।’

इन टीवी शोज में किया था काम
बता दें कि अमन जायसवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे। उन्होंने महज 23 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर ने साल 2023 में ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में पहली बार लीड रोल निभाया था। वहीं, इससे पहले अमन ‘उड़ारियां’ और ‘पुण्यशलोक अहिल्याबाई’ जैसे टीवी शोज में भी सहायक एक्टर की भूमिका निभा चुके हैं।

Tags - Aman Jaiswal Death TV Actor Road Accident Dhartiputra Nandini Entertainment News National News Latest News Breaking News