डेस्क:
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी पर भारतीय सिनेमा में बायोपिक बनने जा रही है। इसकी जानकारी प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर दी हैं। वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी पोस्टर शेयर कर फिल्म की डिलेल्स दी है।
डायरेक्टर और कास्ट का अभी खुलासा नहीं
फिल्म के पोस्टर के मुताबिक फिल्म को विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान, विशाल गुरनानी और कमलेश भानुशाली प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं जूही पारेख, जीशान अहमद और शिव वर्मा इसके सह निर्माता है। फिलहाल, फिल्म के डायरेक्टर और कास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
तरण अदर्श ने फिल्म के टाइटल का किया खुलासा
बता दें कि तरण अदर्श ने फिल्म के टाइटल का खुलासा किया है। उनके मुताबिक 'मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए-अटल' नाम पर बन रही फिल्म की कहानी लेखक एनपी उल्लेख द्वारा लिखी किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिकल एंड पैराडॉक्स' का रूपांतरण होगी। 2023 में फिल्म बनने की प्रक्रिया आरंभ होगी और इसे अटल बिहारी वाजपेयी के 99वीं जयंती पर यानि क्रिसमस 2023 पर रिलीज किया जाएगा।