द फॉलोअप डेस्क
अमीषा पटेल चेक बाउंस मामले में दोनों पक्षों के बीच 2.75 करोड़ देने की सहमति पर समझौता हो गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में आज जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने दोनों पक्षों की बात सुनी। अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह वीसी से जुड़े। समझौते में अग्रिम रकम के तौर पर अमीषा ने 20 लाख रुपए देने की बात कही है। इसके साथ ही कोर्ट ने अमीषा को आदेश दिया है 31 जुलाई तक पांच किस्तों में वह सारे पैसे लौटा दें। यह जानकारी द फॉलोअप से बात करते हुए शिकायतकर्ता अजय सिंह ने दी है।
31 जुलाई तक देने होंगे सारे पैसे
अजय कुमार ने बताया कि अदालत ने अमीषा को आदेश दिया है कि उन्हें 31 जुलाई तक पांच किस्तों में 2.75 करोड़ लौटाना है। अगर अमीषा ने ऐसा नहीं किया तो 1 अगस्त के बाद यह केस एक बार फिर शुरू हो जाएगा। अमीषा की जमानत भी खारिज की जा सकती है। गौरतलब है कि चेक बाउंस का मामला पिछले छह साल से चल रहा है। अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची के रहने वाले अजय कुमार से ढाई करोड़ रुपए लिए थे। यह पैसा उन्होंने फिल्म बनाने के नाम पर लिया था, लेकिन फिल्म नहीं बनी। इसके बाद उन्होंने यह राशि दो चेक के माध्यम से लौटाई, लेकिन चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।