डेस्कः
सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मंगलवार 31 मई को निधन हो गया। वो कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे। कॉन्सर्ट के बाद अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उनका निधन हो गया। 53 साल की उम्र में फैंस से ऐसे विदाई लेंगे ये किसी ने सोचा न था। ‘जिंदगी दो पल की’, ‘खुदा जाने’, ‘तू जो मिला’, ‘तूने मारी एंट्रियां’, ‘दस बहाने करके ले गई दिल’ जैसे न जाने कितने सुपरहिट गानें केके ने गाए हैं।
तबियत खराब हो गई थी
तीन दशकों से ज्यादा समय तक संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने वाले केके ने 53 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ गाकर अपने करियर का शुरुआत की थी। अस्पताल सूत्रों के हवाले से केके के सिर पर चोट है। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में पहुंचते ही केके की तबीयत इतनी बिगड़ी की वे गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
केके को पड़ा दिल का दौरा!
केके के निधन की खबर सुनने के बाद ममता बनर्जी सरकार के मंत्री अरूप विश्वास अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि केके का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. उन्होंने बताया कि इस दुखद घटना की जानकारी सिंगर की पत्नी और बेटे को दे दी गई है। दोनों 1 जून को कोलकाता पहुंचने वाले हैं. अरूप विश्वास ने कहा कि मैं यहां परिवार को हर संभव मदद करने के लिए हूं.