द फॉलोअप डेस्क
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया वायरल हो जाता है। इसी तरह अभी एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खास चर्चा में है। वीडियो में यह महिला बताती है कि वह विदेशी पर्यटकों से लगातार "मैम, प्लीज एक फोटो" की मांग से परेशान हो गई थी। इन मांगों से तंग आकर उसने एक अनोखा हल निकाला। महिला ने एक पेपर पर लिखा, “एक सेल्फी के लिए 100 रुपये”। इसे दिखाकर महिला ने यह संदेश दिया कि जो भी सेल्फी लेना चाहे, उसे 100 रुपये देने होंगे। इस तरीके से जिन लोगों को सेल्फी नहीं चाहिए थी, वे बिना कोई परेशानी के मना कर देंगे। जिनको महिला के साथ सेल्फी लेना है, वो सेल्फी भी ले लेंगे और इससे महिला का भी फायदा हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘angelinali777’ अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इसमें कैप्शन में लिखा गया है, “अब हम खुश हैं। भारतीय लोग विदेशियों के साथ फोटो लेते हैं और विदेशी लोग परेशान नहीं हैं। क्योंकि उन्हें सेल्फी के बदले पैसे मिल रहे हैं।” इस वीडियो को अब तक 94 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर आए कमेंट्स में यूजर्स ने महिला की इस अनोखी पहल की सराहना की है। एक यूजर ने लिखा है कि तुमने असली बिजनेस खोज लिया,” जबकि दूसरे ने लिखा, “तुमने सिस्टम हैक कर लिया।”