द फॉलोअप डेस्क
आमिर खान प्रोडक्शन्स और किरण राव द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'लापता लेडीज' ने अपनी दिल को छू लेने वाली कहानी से दर्शकों को न केवल भारत, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभावित किया। बड़े पर्दे पर सफलता हासिल करने के बाद इस फिल्म ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था। अब 'लापता लेडीस' ने जापान में अपनी खास पहचान बनाई है और जापान एकेडमी फिल्म प्राइज में इसे पांच बेहतरीन इंटरनेशनल फिल्मों में शुमार किया गया है।
फिल्म ने 4 अक्टूबर 2024 को जापान में रिलीज होने के बाद से वहां शानदार प्रदर्शन किया है। 115 दिनों तक जापान के सिनेमाघरों में लगातार चलने के बाद फिल्म ने अब अपनी जगह बनाई है। जापान एकेडमी फिल्म प्राइज 2024 में 204 इंटरनेशनल फिल्मों में से 'लापता लेडीस' को चुना गया है, और अब यह 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' के अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हो चुकी है। 14 मार्च को जब 'बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म' का विजेता घोषित किया जाएगा, तो सभी की नजरें इस फिल्म पर होंगी।
किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 'पुअर थिंग्स', 'ऑपेनहाइमर', 'द जोन ऑफ इंटरेस्ट' और 'सिविल वॉर' जैसी दिग्गज फिल्मों के साथ मुकाबला किया है। इसके साथ ही, फिल्म ने 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024' में भी 'बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड' जीता है, जिससे यह और भी अधिक सुर्खियों में है।
'लापता लेडीस' की कहानी बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड जीतने वाली स्टोरी पर आधारित है, और इसके स्क्रीनप्ले तथा डायलॉग्स स्नेहा देसाई ने लिखे हैं। फिल्म ने जापान में बढ़िया कलेक्शन किया है और वहां दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही है।