द फॉलोअप डेस्कः
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा की शादी आज 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में हो रही है। इस शादी में दोनों सेलेब्स के रिश्तेदार और बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए हैं. क्या आपको पता है कि राघव और परिणीति ने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर को ही क्यों चुना? अगर नहीं तो आइए हम आपको उस शख्स का नाम बताते हैं. यकीन मानिए हकीकत जानकर आप चौंक जाएंगे. दोनों की शादी को बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। इनके प्री-वेडिंग फंक्शन से कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं। परिणीति को लेने उनके दूल्हे राजा घोड़ी से नहीं, बल्कि शाही नाव से लेने पहुंचेंगे।परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे। संगीत सेरेमनी से कपल की पहली फोटो सामने आ गई है। नवराज हंस ने राघव-परिणीति की फोटो शेयर कर इन्हें बधाई दी है। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के फेरे शुरू हो चुके हैं। वेन्यू से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें राघव को व्हाइट शेरवानी में देखा जा सकता है। परिणीति चोपड़ा के भाई कभी तैयारी करते नजर आए तो कभी गेस्ट को अटेंड करते दिखे।
120 गुणा ज्यादा अमीर हैं परिणीति
परिणीति चोपड़ा जहां एक तरफ लेडीज वर्सेस रिक्की बहल से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं परिणीति ग्लैमरस और लग्जरी जिंदगी जीती हैं, वहीं राघव चड्ढा एक मिडिल क्लास वाली आम जिंदगी जीते हैं। दोनों की उम्र में बस 25 दिनों का ही फर्क है, हालांकि कमाई, कार कलेक्शन और संपत्ति में दोनों का कोई मुकाबला नहीं है। जहां एक तरफ परिणीति 99 लाख की जैगुआर XJL गाड़ी से घूमती हैं, वहीं राघव की नेटवर्थ इसकी आधी है। caknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति चोपड़ा की कुल नेटवर्थ 60 करोड़ रुपए की है। फिल्मों के अलावा परिणीति ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। वो अब तक कुरकुरे, माजा, पेंटीन शैंपू के ऐड का हिस्सा रह चुकी हैं। वो हर फिल्म के 4-6 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। राघव चड्ढा के चुनावी एफिडेविट के अनुसार उनके पास कुल 50 लाख की संपत्ति है। जबकि उनकी चल संपत्ति 37 लाख रुपए की है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N