logo

Dadasaheb Phalke Awards का बेस्ट एक्टर अवार्ड मिलने पर बोले शाहरूख खान- हां मैं...

sh_khan.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

Dadasaheb Phalke Awards का बेस्ट एक्टर अवार्ड मिलने के बाद शाहरूख खान ने कहा, ‘हां मैं लालची हूं। पुरस्कार मिलान मुझे अच्छा लगता है। नहीं मिलता है, तो लगता है मैं कुछ मिस कर रहा हूं।‘ बता दें कि सुपर स्टार शाहरूख खान को ‘जवान’ फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए Dadasaheb Phalke Awards से नवाजा गया है। खान इस मौके पर आगे कहा, बहुत दिनों से मुझे कोई अवार्ड नहीं मिला था। अचानक से देश के सबसे बड़े इस सम्नान ने मेरी जिम्मेदीरी बढा दी। मैं अब औऱ कड़ी मेहनत करूंगा और देश व विदेश में बैठे अपने फैन्स की कसौटी पर खऱा उतरने की कोशिश करूंगा। खान ने अवार्ड मिलने पर जवान फिल्म की पूरी टीम को इसका श्रेय दिया है। 

यहां हुआ आयोजन 

Dadasaheb Phalke Awards के लिए मुंबई के पांच सितारा होटल ताज लैंड्स एंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी कलाकार शामिल हुए। कार्यक्रम में करीना कपूर, रानी मुखर्जी, आदित्य रॉय कपूर, शाहिद कपूर, एटली, बॉबी दयाल, सुनील ग्रोवर और विक्रांत मैंसी जैसे सिलेब्रेटी शामिल हुए।  

Dadasaheb Phalke Awards पाने वाले कलाकार 

    बेस्ट अभिनेता: शाहरुख खान (जवान)
    बेस्ट अभिनेत्री: नयनतारा (जवान)
    बेस्ट अभिनेत्री: रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे)
    बेस्ट निर्देशक: संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
    बेस्ट अभिनेता (आलोचक)- विक्की कौशल (सैम बहादुर)
    बेस्ट संगीत निर्देशक: अनिरुद्ध रविचंदर (जवान)
    बेस्ट पार्श्व गायक (पुरुष): वरुण जैन, (जरा हटके जरा बचके से तेरे वास्ते)
    नेगेटिव भूमिका में बेस्ट अभिनेता: बॉबी देओल (एनिमल)
    टेलीविजन सीरीज में बेस्ट अभिनेत्री: रूपाली गांगुली (अनुपमा)
    टेलीविजन सीरीज में बेस्ट अभिनेता: नील भट्ट (गुम है क्याइके प्यार में)
    साल की टीवी सीरीज: गुम है किसी के प्यार में
    वेब सीरीज में बेस्ट अभिनेत्री: करिश्मा तन्ना (स्कूप)
    फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान: मौसमी चटर्जी
    संगीत उद्योग में उत्कृष्ट योगदान: केजे येसुदास

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chat.whatsapp.com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn