द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बारात देखने गई एक युवती को बदमाशों ने अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए शव पर तेजाब डालकर जला दिया गया और फिर उसे तालाब में फेंक दिया गया।
घटना भोरे थाना क्षेत्र के लखरावबाग की है। जानकारी के अनुसार, जानकी नगर गांव निवासी सुनील यादव की बेटी शिल्पी यादव बुधवार रात गांव में आई एक बारात में शामिल होने गई थी। शादी समारोह पड़ोस में ही था, इसलिए परिजन भी वहीं मौजूद थे। देर रात करीब 11 बजे दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने युवती को जबरन अगवा कर लिया।
रातभर परिजन अनजान रहे और सुबह होने पर लड़की की तलाश शुरू की गई। दिनभर खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने भोरे थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस कार्रवाई शुरू करती उससे पहले ही बदमाशों ने युवती की हत्या कर दी और उसका शव लखरावबाग स्थित शिव मंदिर के पास के तालाब में फेंक दिया।
पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, शव मिलने के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भोरे-मीरगंज मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों को न्याय का भरोसा दिलाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है