logo

मन्नत छोड़कर किराये के घर में परिवार के साथ रहेंगे शाहरुख खान, जानिए क्या है वजह

SHAHRUKH.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले 25 सालों से अपने शानदार बंगले मन्नत में रह रहे हैं। उनकी पत्नी गौरी खान ने इस घर को खूबसूरती से डिजाइन किया है। खास मौकों पर शाहरुख मन्नत की बालकनी में आकर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि शाहरुख और उनका परिवार कुछ समय के लिए मन्नत छोड़कर अपार्टमेंट में रहने वाले हैं। 

दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक मई से मन्नत में बड़ा रेनोवेश होने वाला है। क्योंकि यह एक ग्रेड 3 हेरिटेज स्ट्रक्चर है, इसलिए किसी भी तरह के स्ट्रक्चर बदलाव के लिए कोर्ट से अनुमकि लेनी हगी। इस काम में करीब 2 साल लग सकते हैं, इसलिए शाहरुख ने अस्थायी रूप से नई जगह शिफ्ट होने का फैसला किया है। शाहरुख खान उनकी पत्नी गौरी और बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम एक 4-फ्लोर वाले अपार्टमेंट में रहेंगे। खबरों के मुताबित यह अपार्टमेंट उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी से लीज पर लिया है। 

खान परिवार के साथ-साथ उनका पूरा सिक्योरिटी स्टाफ भी इसी अपार्टमेंट में रहेगा। बताया जा रहा है कि शाहरुख इस अपार्टमेंट के लिए हर महीने 24 लाख रुपये किराया देंगे। शाहरुख ने यह सुनिश्चित किया है कि परिवार की सुरक्षा और गोपनीयता पूरी तरह बनी रहे। अपार्टमेंट 3 साल के लिए लीज पर लिया गया है। हालांकि मन्नत का रेनोवेशन पूरा होने में कितना समय लगेगा, यब अभी तय नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इस काम में कम से कम 2 साल लग सकते हैं। 

Tags - Mannat Bollywood Superstar Shahrukh Khan Bollywood News