logo

शाहरुख खान को धमकी देने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार, फोन चोरी होने का कर रहा दावा 

शाहरुख.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर सामने आने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री और शाहरुख के फैन्स हैरान हैं। जानकारी के अनुसार, कॉल करने वाले आरोपी का नाम फैजान खान बताया जा रहा है। उसने शाहरुख को धमकी देने के बाद फोन बंद कर दिया है।हालांकि, इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। शाहरुख को धमकी देने के आरोपी फैजान ने कहा कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था।

बता दें कि शाहरुख को धमकी मिलने के मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कॉल ट्रेस की तो पता चला कि ये कॉल रायपुर से किया गया है। पुलिस ने रायपुर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। रायपुर में पुलिस ने फैजान खान संग पूछताछ की। जहां फैजान ने बताया कि उसका फोन 5 दिन पहले ही चोरी हो चुका है। 
जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान के नाम धमकी भरा कॉल 5 नवंबर को, दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा पुलिस को किया गया था। फोन करने वाले ने कहा, 'शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना..। अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा.' जब पुलिस ने कॉल करने वाले से उसकी पहचान पूछी तो जवाब मिला, 'ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है..। अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो।'
 पिछले महीने मुंबई में पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद से ही सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जो न सिर्फ बाबा सिद्दीकी के दोस्त थे, बल्कि लॉरेंस बिश्नोई की उनसे पुरानी दुश्मनी भी रही है। अक्टूबर के बाद सलमान के नाम पर दो अलग-अलग मौकों पर धमकी दी जा चुकी है। पुलिस ने इन घटनाओं में गिरफ्तारियां भी की हैं। बॉलीवुड अभी सलमान को मिल रही धमकियों को लेकर ही चिंता में था और इस बीच शाहरुख को धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Tags - SHAHRUKHKHANBOLLYWOODSALMAANKHANBANDRA