logo

फ्लोरिडा : ख्वाहिशों पर ग्रहण लगा सकता है वजन, कैप्टन ने गंवा दिया अंतरिक्ष में जाने का मौका

37572004-12ee-44ca-961d-95a7ce4bc1a2.jpg

फ्लोरिडा: 

फ्लोरिडा की एयरलाइन के कैप्टन के साथ पिछले साल अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में पर्यटन की शुरूआत करते हुए 4 लोगों को अपने स्पेसशिप में जाने का मौका दिया था। इन चारों में से एक कैप्टन काफी वजन वाला शख्स था। 

क्यों अंतरिक्ष के लिए उड़ान नहीं भर पाया
बता दे कि अंतरिक्ष अभियान में जाने वाले व्यक्ति का अधिकतम वजन 113 किग्रा और लंबाई 6 फीट तय किया गया था। कैप्टन का वजन 150 किग्रा था जबकि उसकी हाइट 5 फीट 10 इंच थी। यही वजह है कि कैप्टन को मौका नहीं मिला। इस कैप्टन का नाम काइली हिपचेन है। मोटापे की वजह से उसकी स्पेसशिप में जाने की तमन्ना अधूरी रह गई। 

दोस्त को दिया स्पेसशिप में जाने का मौका
जब लोगो को ये सूचना दी गई कि अंतिरक्ष अभियान की तैयारी शुरू की जा रही है। 4 लोगों को जाने की अनुमति दी गयी है। उन चार लोगों में हिपचेन भी था। अपने वजन के कारण स्पेसशिप में जा नहीं सका तो उसने इस मौके को अपने स्कूल के दोस्त क्रिस सेंब्रोस्की दे दिया।