द फॉलोअप डेस्कः
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत होने की आशंका है। यह हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से 4.8 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। विमान में सवार लोगों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 2 लोग सवार थे। विमान उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इससे आग की लपटें निकलने लगीं। दमकल विभाग की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। दुर्घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें कुछ घरों में भी आग लगी हुई दिखाई दे रही है । इस हादसे के बाद राहत और बचाव का काम जारी है। राज्य के गवर्नर जोश शापिरो ने यह जानकारी दी है कि घटना के बाद राहत और बचाव का काम जारी है ¹। यह हादसा अमेरिका में हाल के दिनों में हुई दूसरी बड़ी विमान दुर्घटना है ।