logo

153 यात्रियों को लेकर उड़े विमान के दोनों पायलट सो गये, 28 मिनट बाद पता चला तो...

a449.jpeg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क:

इंडोनेशिया में बड़ी विमान दुर्घटना होते-होते रह गई। दरअसल, इंडोनेशिया की बाटिक एयरलाइंस का विमान 153 यात्रियों को लेकर राजधानी जकार्ता से सुलावेसी के लिए रवाना हुआ। उड़ान के दौरान ही विमान के दोनों पायलट को नींद आ गई। 28 मिनट तक विमान हवा में बिना किसी नियंत्रण के उड़ता रहा। इस दौरान विमान रास्ता भी भटक गया था।

153 यात्री विमान में सवार थे
बताया जा रहा है कि विमान का एक पायलट अपने नवजात जुड़वां बच्चों की देख-रेख के काम से थक गया था और उसे विमान में ड्यूटी के दौरान नींद आ गई। वहीं, दूसरा पायलट पावर नैप लेने लगा। 28 मिनट तक विमान 153 यात्रियों के साथ बिना नियंत्रण के उड़ता रहा। विमान जब रास्ता भटका तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी मिली। गनीमत रही कि विमान सुरक्षित लैंड करने में सफल रहा।

दोनों पायलटों को निलंबित किया गया
आरंभिक जांच के बाद दोनों पायलटों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। परिवहन मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि विमान के 32 वर्षीय मुख्य पायलट ने को-पायलट को कहा कि वह आराम करना चाहता है इसलिए आधे घंटे तक विमान पर नियंत्रण रखे। दिक्कत यह हुई कि दूसरा पायलट भी सो गया और विमान ऐसे ही उड़ता रहा।