logo

Champions Trophy 2025 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप A का आखिरी मैच, टॉप पर जगह बनाने के लिए होगी टक्कर

tyhrthrt.jpg

द फॉलोअप डेस्क
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांचक मुकाबला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा, जो ग्रुप ए का अंतिम लीग मैच है। इस दौरान पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए जीत की ओर बढ़ने का आखिरी मौका होगा। वहीं, ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

भारत ने की शानदार शुरुआत
जानकारी हो कि भारत ने इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत शानदार तरीके से की है। इंडिया टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपना दबदबा कायम रखा है। हालांकि, अब भारत को कीवियों के साथ कड़ी टक्कर का सामना करना होगा, क्योंकि अगले मैचों में वह और मजबूत टीमों से भिड़ेगा। वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने ICC टूर्नामेंटों में हमेशा अपनी मजबूती का एहसास कराया है और इस बार भी उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कीवी टीम ने पाकिस्तान को पहले मैच में शानदार मात दी थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज की थी।

दुबई में होगा मैच
मालूम हो कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वह ग्रुप ए में शीर्ष पर रहेगी। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा, क्योंकि इस जीत से सेमीफाइनल में उनकी स्थिति मजबूत होगी।

Tags - ICC Champions Trophy 2025 IND vs NZ Sports News National News International News Latest News Breaking News