logo

पीएम मोदी से मिले आबू धाबी के क्राउन प्रिंस, इन मुद्दों पर हुई बात  

AS.jpg

द फॉलोअप डेस्क

भारत दौरे पर आए आबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “एक करीबी दोस्त का हार्दिक स्वागत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में आबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया। भारत-यूएई द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम और सहयोग के भविष्य के क्षेत्रों पर चर्चा हुई है।” 


राष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात
आबू धाबी के प्रिंस आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। जिसके बाद वे मंगलवार को बिजनेस फोरम मे भाग लेने के लिए मुंबई जाएंगे। हाल के वर्षों में भारत और यूएई ने राजनीति, व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और संस्कृति में अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा किया है। क्राउन प्रिंस की यात्रा से भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे और नए और उभरते क्षेत्रों में साझेदारी के रास्ते खुलेंगे।

Tags - pm modi aabudhabi prince national internationalnews