द फॉलोअप डेस्कः
अमेरिका के शिकागो में ओहारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले एक विमान के पहिए में लाश फंसी मिलने से हड़कंप मच गया। यूनाइटेड एयरलाइंस की एक फ्लाइट ने हवाई द्वीप माउई में लैंड किया तो अचानक देखा गया कि इसके पहिए के पास वाले हिस्से में एक व्यक्ति की लाश फंसी पड़ी है। यह लाश वहां कैसे आई और किसकी है, इस बारे में खबर लिखे जान तक पता नहीं चल सका है।
यूनाइटेड एयरलाइंस जांच कर रही है कि मृतक व्यक्ति कौन था, वह वहां कैसे पहुंचा और कितने समय तक वहां छुपा रहा। एयरलाइन ने बताया यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 202 ने जब उड़ान भरी थी तब सब ठीकठाक था। दोपहर को यह विमान काहुलुई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। जब विमान के लैंडिंग गियर वाले हिस्से की जांच की गई तब पता चला कि इसमें एक लाश फंसी हुई है। यह शव विमान के उस हिस्से में मिला है जो भीतर की ओर नहीं बल्कि बाहर की ओर है और उस तक बाहर से ही पहुंचा जा सकता है।
वील हाउस में छुपकर करते हैं सफर
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कई बार लोग हवाई जहाज के पहिए वाले हिस्से (वील-हाउस) या कार्गो होल्ड में छुपकर अवैध तरीके से सफर करते हैं और तब लेने के देने पड़ जाते हैं। इस हिस्से में इतनी ठंडक होती है कि तापमान -50 डिग्री से -60 डिग्री सेल्सियस (यानी माइनस 58°F से माइनस 76°F) तक गिर सकता है. ऐसे में ऑक्सीजन की भारी कमी हो जाती है. देखा गया है कि अधिकतर मामलों में ऐसे लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है। हालांकि कई बार ऐसे लोग जीवित सकुशल भी पाए गए हैं।