logo

दक्षिण कोरिया प्लेन क्रैश में मृतकों की संख्या बढ़कर हुईं 179, लैंडिग गियर में खराबी के कारण हुआ हादसा

कीोेप.jpg

द फॉलोअप डेस्क
साउथ कोरिया में रविवार को हुए प्लेन क्रैश में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में प्लेन में सवार 181 लोगों में से 179 की मौत हो गई। बता दें कि आज बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई। इसमें 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी आई थी। इसकी वजह से प्लेन को बिना लैंडिंग गियर के लैंड करना पड़ा। लैंड करने के बाद प्लेन रनवे पर फिसलता हुआ, एयरपोर्ट की बाउंड्री से टकराकर क्रैश हो गया। सूचना के अनुसार, विमान में 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे। हादसा भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक लैंडिंग गियर के फेल होने के बाद पायलट ने इसे सीधे उतारने का फैसला किया। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान की स्पीड कम नहीं हो सकी, जिस कारण यह रनवे के आखिर में पहुंच गया। अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट के अंत में यह बाड़ से टकरा गया और विमान में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक 175 यात्रियों में से 173 कोरियाई नागरिक हैं। वहीं 2 थाई नागरिक हैं।

Tags - South Korea Plane Crash Plane Accident 179 Died Landing Gear Malfunction International News