logo

अब चीन में कांपी धरती, 116 लोगों की मौत; 200 से ज्यादा घायल

china.jpg

द फॉलोअप डेस्क
चीन के नॉर्थ वेस्ट में गांसू और किंघाई प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप सोमवार रात 23:59 बजे महसूस की गई। भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र किंघाई की सीमा से लगभग 5 किलोमीटर दूर गांसू के जिशिशान काउंटी में जमीन से 10 किमी नीचे था। भूकंप के झटके इतन तेज थे कि कई इमारतें ध्वस्त हो गई। अबतक 116 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं इससे पहले पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जानकारी के मुताबिक भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान काउंटी, डियाओजी और किंघई प्रांत में हुआ है। यहां कई इमारतें गिरने से लोग मलबे में दब गए, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ऐसे में मृतकों और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है।