logo

बदहाली : पाकिस्तान में आर्थिक संकट बरकरार,भारत के लिए बड़ी चुनौती

Pakistan-Floods_1690462c.jpg

द फॉलोअप डेस्क

महंगाई की मार पाकिस्तान को चारो तरफ से घेर रही है। राजनीतिक अस्थिरता और जीडीपी में भारी गिरावट से जूझ रहे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर पाकिस्तान के इस हालात का भारत पर कैसे पड़ेगा? ऐसे वक्त में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कंगाल पाकिस्तान की चीन खूब मदद कर सकता है और भारत के खिलाफ रणनीति बना सकता है। चीन अपने व्यापारिक फायदे के लिए इसका इस्तेमाल भी कर सकता है।

 

सांख्यिकी ब्यूरो ने जारी की रिपोर्ट

आटा, दाल, अंडे, मांस, प्याज, लहसुन समेत 23 ऐसी वस्तुऐं हैं जिनके दाम आसमान छू रहे हैं। साप्ताहिक महंगाई दर 0.44 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 31.75 फीसदी पर पहुंच गई। सांख्यिकी ब्यूरो ने देश में साप्ताहिक महंगाई रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक देश में एक 20 किलो आटे की बोरी एक सप्ताह के दौरान औसतन 115 रुपये 22 पैसे बढ़ी है। इसके अलावा रसोई गैस का एक घरेलू सिलेंडर 115 33 पैसे महंगा हुआ जिसके बाद औसत कीमत 2680 रुपये हो गई।

अंडे की कीमत में इजाफा

सांख्यिकी संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के सप्ताह में लहसुन की कीमत में 15 रुपये 68 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी के बाद देश में लहसुन की प्रति किलो औसत कीमत 363 रुपये 10 पैसे हो गई, जबकि अंडे की कीमत में इजाफा हुआ। 11 रुपए 54 पैसे प्रति दर्जन।एक सप्ताह के दौरान दाल मसूर 4.30 पैसे, मूंग दाल 10 रुपये 37 पैसे, दाल मैश 6 रुपये 28 पैसे, चना दाल 5 रुपये 47 पैसे, छोटी रोटी के भाव 4.31 पैसे, टूटे बासमती चावल 5 पैसे बढ़े प्याज के दाम में प्रति किलो 5.38 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई।