डेस्क:
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का निधन हो गया है। 79 साल के परवेज मुशर्रफ ने 79 साल के उम्र में अंतिम सांसे ली। पाकिस्तानी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज दुबई में चल रहा था। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।

काफी गंभीर से जूझ रहे थे मुशर्रफ
डॉक्टर्स के मुताबिक, परवेज मुशर्रफ को जो बीमारी थी, वह काफी गंभीर होती है और इसमें जान बचने की संभावना कम रहती है। एमाइलॉयडोसिस की वजह से शरीर के कई अंग खराब हो जाते हैं। जिसकी वजह से मौत हो जाती है। इस बीमारी का सबसे गंभीर असर किडनी, हार्ट और लिवर पर होता है। एमाइलॉयडोसिस की वजह से ये सभी अंग खराब होने लगते हैं। इससे मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर और मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन हो जाता है।