logo

डेस्क : इमरान खान ने 18 करोड़ में बेच दिया गिफ्ट में मिला सरकारी हार, तोशा-खाना में जमा नहीं कराया

imran.jpg

डेस्कः
कुर्सी से हटते ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सारी करतूतें अब धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं। जानकारी के मुताबिक इमरान खान ने गिफ्ट में मिले सरकारी हार को भी 18 करोड़ में बेच दिया था। उन्होंने उस हार को तोशा-खाना में जमा नहीं करवाया था। 

 

जुल्फिकार बुखारी को दिया था नेकलेस
मिली जानकारी के मुताबिक इमरान खान ने नेकलेस अपने पूर्व विशेष सहायक जुल्फिकार बुखारी को दिया था। जुल्फिकार ने नेकलेस को 18 करोड़ रुपये में बेच दिया। फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ऑफ पाकिस्तान (FIA) ने इमरान खान के खिलाफ ‘गिफ्टेड नेकलेस’ बेचने के मामले में जांच शुरू की है। 

 

हार बेचने के आरोप से इनकार
यह नेकलस इमरान को एक खाड़ी देश के रूलर ने गिफ्ट किया था। इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने इसे बेचने के लिए दिया कुछ और गिफ्ट बुशरा और उनकी दोस्त फराह शहजादी ने रख लिए। बाद में उसे बेच दिया गया। जुल्फिकार बुखारी ने नेकलेस बेचने के आरोप से मना कर दिया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि हार के बारे में कभी कोई बात नहीं हुई थी। आरोप बेबुनियाद हैं।