द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के युवाओं को दुबई, कनाडा, जॉर्जिया, कजाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है। यह ठगों का एक सिंडिकेट रांची, कोलकाता, दिल्ली और दुबई से सक्रिय है, जो युवाओं से वीजा बनवाने के नाम पर 3 से 5 लाख रुपए तक वसूलता है। अब तक दो दर्जन से अधिक युवा इस सिंडिकेट का शिकार हो चुके हैं।
इस ठगी का खुलासा तब हुआ, जब रांची के हेसाग निवासी शांतनु राज थापा को जॉर्जिया एयरपोर्ट पर फर्जी वीजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। शांतनु ने इस घटना की जानकारी अपने तीन दोस्तों अभिषेक क्षेत्री, रेमंड और प्रशांतो नंदी को दी, जो दुबई जा रहे थे। इन तीनों ने जयपुर एयरपोर्ट पर अपने वीजा की जांच कराई और पाया कि उनका वीजा भी फर्जी था। इसके बाद, ठगों ने इन युवाओं को एक माह तक दिल्ली में रोके रखा, लेकिन उनका पैसा वापस नहीं किया। अंततः, ये तीनों युवक वापस झारखंड लौट आए।
इन युवाओं ने 5 नवंबर को रांची के जगन्नाथपुर थाना में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के पकड़े जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया। इसके बावजूद, एसएसपी और सिटी एसपी को मामले की जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसी बीच, सिंडिकेट के प्रमुख मोहित आले भी फरार हो गए हैं।
यह घटना विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के बढ़ते प्रभाव को उजागर करती है। ठग सिंडिकेट के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया गया है।