logo

मच्छर मारो इनाम पाओ, जिंदा या मुर्दा हर मच्छर पर मिलेगा पैसा

सोमप2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

अब तक किसी अपराधी को पकड़ने पर इनाम की घोषणा होती थी लेकिन अब मच्छर को पकड़ने पर भी इनाम मिलेगा। दरअसल फिलीपींस में मच्छर मारने पर इनाम की घोषणा की गई है। जिंदा या मुर्दा किसी भी मच्छर को मारने पर इनाम दिया जाएगा। फिलीपींस की राजधानी मनीला के एक गांव में इसकी घोषणा की गई है। यहां डेंगू से निपटने के लिए अनोखा यह तरीका अपनाया गया है। कोई भी शख्स अगर मच्छर को जिंदा या मुर्दा लाता है तो वो इनाम का हकदार होगा। फिलीपींस के मांडलुयोंग शहर के एडिशन हिल्स गांव ने यह तरीका अपनाया है। गांव के प्रधान कार्लिटो सेर्नल ने बताया कि निवासियों को प्रत्येक पांच मच्छर या मच्छर के लार्वा के बदले एक फिलीपींस पेसो का इनाम मिलेगा। 
 


मच्छरों से हो रही हैं कई बीमारियां
क्यूजोन शहर में इस सप्ताह में मच्छर जनित बीमारी का प्रकोप है। मच्छर सो होने वाली बीमारियों को कारण पूरे गांव की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस साल एक फरवरी तक फिलीपींस में डेंगू के कम से कम 28,234 मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 40 फीसदी अधिक हैं। फिलीपींस के क्यूजोन शहर में मृतकों की संख्या 10 पहुंचने के बाद डेंगू के प्रकोप की घोषणा कर दी गई। शहर में 1750 से ज्यादा लोग डेंगू से पीड़ित हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं। एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरी गांव एडिशन हिल्स ने डेंगू से निपटने के लिए सफाई अभियान शुरू किया है जिसके तहत नहरों आदि की सफाई की जा रही है।