logo

Champions Trophy 2025 : फाइनल में कुलदीप का कमाल, रचिन और विलियमसन को भेजा पवेलियन; वरूण ने भी लिया एक विकेट

3543.jpg

द फॉलोअप डेस्क
ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज विल यंग और रचिन रविंद्र ने शानदार शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर 57 रन की साझेदारी की। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी ही वापसी की। वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई, जब उन्होंने यंग (15) को आउट कर पवेलियन भेजा।इसके बाद कुलदीप यादव ने अपनी पहली ही गेंद पर धमाका किया और रचिन रविंद्र (29 गेंदों में 37 रन) को पवेलियन लौटने पर मजबूर किया। इसी तरह कुलदीप ने विलियमसन का भी शिकार किया और महज 11 रन बनाकर उन्हें पवेलियन वापस भेजा। फिलहाल, डेरिल मिचेल और लेथम क्रीज पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड ने 81 रन तक 3 विकेट खो दिए हैं। 

इस फाइनल में न्यूजीलैंड ने एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह नाथन स्मिथ को शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय टीम ने बिना किसी बदलाव के अपनी प्लेइंग इलेवन को मैदान में उतारा है।

Tags - Champions Trophy 2025 ICC Kuldeep Yadav Sports News Cricket News Latest News Breaking News