logo

अमेरिका : नोम चॉम्स्की का आरोप-भारतीय धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली मोदी सरकार

naom.jpg

दिल्ली:

दुनिया के जाने-माने बुद्धिजीवी और लेखक नॉम चोम्स्की ने मोदी सरकार पर भारत के धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र को ख़त्म करने का आरोप लगाया है। वह अमेरिका में "भारत में नफ़रत भरे भाषण और हिंसा को लेकर ख़राब होती स्थिति" पर हुए परिसंवाद में कल हिस्सा ले रहे थे। स्वास्थ्य की मजबूरियों के सबब उन्होंने अपना वक्तव्य वीडियो बनाकर भेजा था। जिसमें कथित इस्लामोफ़ोबिया बढ़ने को लेकर चिंता व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा, ''इस्लामोफ़ोबिया का प्रभाव पूरे पश्चिम में बढ़ रहा है। ये भारत में अपना सबसे घातक रूप ले रहा है।'' द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजन अमेरिका स्थित प्रवासी संगठनों ने किया था। इसमें अमेरिका के किसी सांसद और नेता ने हिस्सा नहीं लिया। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से भी किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

 

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हाे रहे जुल्म का भी उठाया मुद्दा

भाषाविद नोम चॉम्स्की ने कश्मीर का भी मु्द्दा उठाया। बोले, ''कश्मीर में अत्याचारों का इतिहास रहा है लेकिन मोदी के दक्षिणपंथी और राष्ट्रवादी शासन में ये अत्याचार और बढ़ गए हैं।'' वहीं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हाे रहे जुल्म की भी आलोचना की। कहा, ''दक्षिण एशिया में स्थिति ख़ासतौर पर दुखदायी है। पाकिस्तान में भी। ना सिर्फ़ इसलिए कि क्या हो रहा है बल्कि इसलिए भी क्या नहीं हो रहा है। इस भयानक तबाही से बचने के लिए कुछ संभव क़दम उठाए जा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। ये सिर्फ़ दक्षिण एशिया तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसकी बड़ी ज़िम्मेदारी पश्चिम में अमीर देशों की भी है।''

 

 

भारत से हर्ष मंदर ने भी लिया परिसंवाद में भाग

परिसंवाद में कारवां-ए-मोहब्बत से जुड़े भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर ने कहा, ‘आज भारत खुद को भयावह अंधेरे और डर एवं घृणा के हिंसक माहौल में पाता है।’ आगे बोले, ‘आज भारत की सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि लोग हिंदू वर्चस्ववादी विचारधारा में ओत-प्रोत हैं। इसी विचारधारा की वजह से गांधी जी की हत्या हुई और यही विचारधारा आज भारत में शासन कर रही है।’ कहा कि सरकार भले आरोपों से इंकार करे लेकिन होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूजियम की रिपोर्ट इस तरह के इनकार के खतरों से आगाह करती है।’