logo

बड़ी खबर : नेपाल के राष्ट्रपति की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली एम्स रेफर

nepal_president.jpg

द फॉलोअप डेस्क
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। मंगलवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी। इसके बाद 78 साल के राष्ट्रपति पौडेल को काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज उन्हें दिल्ली एम्स लाया जा रहा है। ये एक महीने में दूसरी बार है जब उनकी तबीयत बिगड़ी है।

एक महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती 

इससे पहले 2 अप्रैल को राष्ट्रपति को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। राष्ट्रपति के चीफ एडवाइजर सुरेश चालीसे ने कहा था कि राम चंद्र पौडेल ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी। उस समय भी उन्हें डॉक्टरों कि निगरानी में रखा गया था। डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है। एक महीने के अंदर दूसरी बार राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ी है। 78 वर्षीय पौडेल काठमांडू के टीचिंग अस्पताल में भर्ती हैं। राष्ट्रपति के सलाहकार के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वह 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT