गढ़वा
गढ़वा जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र की एक युवती ने प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने SP को आवेदन देकर मामले में न्याय की मांग की है। आवेदन के आधार पर अभियंता के खिलाफ बरडीहा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी अभियंता फरार है।
युवती ने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी अभियंता के साथ उसका पिछले 2 वर्षों से प्रेम संबंध था। बातचीत के साथ यह रिश्ता गहरा हुआ और आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती 2 बार गर्भवती हुई, लेकिन आरोपी के कहने पर उसे गर्भपात कराना पड़ा।
नौकरी लगने के बाद बदल गया रवैया
आरोप है कि आरोपी अभियंता ने नौकरी मिलने के बाद युवती से दूरी बना ली और शादी करने से इनकार कर दिया। इस धोखे से आहत युवती ने अभियंता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है।
आत्महत्या की कोशिश
युवती के पिता के अनुसार, शादी से इनकार और गर्भपात के कारण उनकी बेटी मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई थी। इसी तनाव में उसने आत्महत्या का प्रयास भी किया, लेकिन समय रहते उसकी जान बचा ली गई। युवती के पिता ने भी आरोपी अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी अभियंता फिलहाल फरार है, लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।