logo

रांची में हरमू पेट्रोल पंप के पास आपसी विवाद में फायरिंग, पुलिस ने जब्त किये कई बाईक 

FIRING1814.jpg

रांची 

राजधानी रांची से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू पेट्रोल पंप के पास आपसी विवाद में फायरिंग हो गई है। मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची है। पुलिस ने कई बाइक को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार फायरिंग के बाद युवक मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर कई शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले युवकों में आपसी विवाद हुआ उसके बाद मारपीट तक नौबत आ गई। इसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनाई दी। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम बनी हुई है और घटना की पूरी जानकारी एकत्रित करने में लगी हुई है।

खबर अपडेट की जा रही है...


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand ।atest News News Jharkhand ।ive Breaking ।atest