logo

260 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला स्मार्टफोन, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया वितरण

सदव005.jpg

बेड़ो (रांची)
झारखंड सरकार द्वारा राज्य भर की आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं ताकि उनकी कार्यप्रणाली को और अधिक तकनीकी और प्रभावी बनाया जा सके। इसी क्रम में शनिवार को बेड़ो प्रखंड कार्यालय परिसर में बेड़ो और इटकी प्रखंड की 260 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन का वितरण कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया। इस मौके पर सेविकाओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। मंत्री ने कहा कि स्मार्टफोन की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है।


उन्होंने कहा, "हमारी सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं के संघर्ष और मेहनत को समझती है। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बावजूद इसके राज्य सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी है और आगे भी रहेगी।" शिल्पी नेहा तिर्की ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से आंगनबाड़ी से जुड़े कामकाज अब पहले से ज्यादा आसान और तेज़ी से पूरे हो सकेंगे। सेविकाओं को अब विभिन्न सरकारी प्रक्रियाओं के लिए पहले जैसी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। कार्यक्रम में अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, जिला परिषद सदस्य बेरोनिका उरांव, उप प्रमुख मुद्दसिर हक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest