logo

बाबूलाल मरांडी ने की ऑपरेशन सिंदूर की सराहाना, कहा- भारतीय सेना ने अद्भुत शौर्य का परिचय दिया 

babulal32.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमला किया। यह हमला मंगलवार देर रात करीब 1:45 बजे किया गया, जिसमें बहावलपुर सहित जैश-ए-मोहम्मद के कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस्लामिक आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई प्रारंभ कर दी है। भारतीय सेना अपने चिर परिचित अंदाज में अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मन के घर में घुस कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। हमारे देश की ओर आंख उठाकर भी देखने वाले आतंकवादियों और उसके रहनुमाओं का सिर कुचल दिया जाएगा।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Babulal Marandi Operation Sindoor Indian Army