logo

डकैती की वारदात में शामिल 7 अपराधी अपराधी गिरफ्तार, हथियार के साथ चोरी की बाइक भी बरामद 

ARRES0009.jpg

गिरिडीह 

01 मई 2025 की रात ग्राम भलुआ (थाना गांडेय, जिला गिरिडीह) में मुन्ना मंडल और उमेश मंडल के घर पर करीब 10 अज्ञात अपराधियों ने पांच बाइकों पर सवार होकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में वादी द्वारा 03 मई को गांडेय थाना में कांड संख्या 28/2025 दर्ज कराया गया, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 310(2), 127(2), 351(2), 319(2) एवं 3(5) के तहत मामला दर्ज हुआ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी गिरोह डकैती की योजना बना रहे थे और इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, छह मोबाइल फोन, चोरी की अपाची बाइक (बिना नंबर प्लेट) और 2,900 रुपये बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने 01 मई की डकैती में संलिप्तता स्वीकार की है। इसके आधार पर गांडेय थाना में एक और मामला (कांड संख्या 31/2025, दिनांक 07.05.2025) दर्ज किया गया, जिसमें BNS की धारा 317(2), 3(5) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b), 26, 35 शामिल हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता:

राजू मंडल उर्फ हरिनन्दन मंडल (24), ग्राम कारीकादो, थाना सरैयाहाट, जिला दुमका

गोपाल यादव (27), ग्राम डुमरिया, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा

मोतिउल रहमान (23), ग्राम भोगतिया लोहारी, थाना गांडेय, जिला गिरिडीह

माजिद अंसारी (27), ग्राम दिघारी, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा

आसिफ अंसारी (24), ग्राम पोखरिया, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा

नाजिर अंसारी (46), ग्राम बदरचुआ, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा

सलाउद्दीन अंसारी (24), ग्राम सूब्दूडीह, थाना कर्माटांड, जिला जामताड़ा

जब्त सामग्री:

एक देसी कट्टा और तीन जिंदा गोली

कुल 6 मोबाइल फोन

एक बिना नंबर की अपाची बाइक (चोरी की गई, थाना नारायणपुर क्षेत्र से)

लूट की राशि ₹2,900

छापामारी टीम में शामिल लोग

 जीतवाहन उराँव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, गिरिडीह

मो. कमाल खां, पु.नि., गांडेय अंचल

आनन्द प्रकाश सिंह, थाना प्रभारी, गांडेय

सुशांत कुमार चिरंजीवी, थाना प्रभारी, ताराटांड

गुलाम गौस हुस्साम, थाना प्रभारी, अहिल्यापुर

मणिलाल सिंह, पु.अ.नि., गांडेय थाना

रौशन कुमार, पु.अ.नि., गांडेय थाना

तकनीकी शाखा, गिरिडीह

गांडेय, अहिल्यापुर और ताराटांड थानों की रिजर्व गार्ड टीम

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest