logo

सर्वदलीय बैठक संपन्न, पीएम मोदी ने भेजा संदेश; खडगे बोले- हम सरकार के साथ हैं

MEETING2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न हालात पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। विपक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी मौजूद रहे।
बैठक के बाद खड़गे ने कहा, "यह समय एकजुटता दिखाने का है। हम सरकार के साथ खड़े हैं।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ मुद्दों पर गोपनीयता का हवाला देकर जानकारी साझा नहीं की गई। राहुल गांधी ने भी भरोसा दिलाया कि कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर सरकार को पूरा सहयोग देगी। सूत्रों के अनुसार, बैठक में सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद की कार्रवाई और आगे की रणनीति पर विपक्ष को अवगत कराया।


कांग्रेस ने रोके सभी कार्यक्रम, पीएम मोदी का विदेश दौरा टला
संकट की घड़ी में सरकार और सुरक्षाबलों के प्रति एकजुटता दर्शाते हुए कांग्रेस ने अपने सभी निर्धारित सार्वजनिक कार्यक्रम, जिनमें ‘संविधान बचाओ रैलियां’ भी शामिल थीं, तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिए हैं। दूसरी ओर, देश में हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना आगामी तीन देशों—नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड—का दौरा रद्द कर दिया है। यह यात्रा 13 से 17 मई के बीच प्रस्तावित थी।
पाकिस्तान पर सेना की कड़ी नजर, नियंत्रण रेखा पर अलर्ट
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी खुद नियंत्रण रेखा पर हालात की निगरानी कर रहे हैं और स्थानीय सैन्य इकाइयों के साथ लगातार संपर्क में हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार, पीओजेके (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकी ठिकानों पर सटीक कार्रवाई के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान की किसी भी प्रतिक्रिया पर पैनी निगाह बनाए हुए है। युद्धविराम उल्लंघन की किसी भी कोशिश का सख्ती से जवाब देने के लिए सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest