द फॉलोअप डेस्क
लातेहार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आपसी कलह से तंग आकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को नदी के बालू में छिपा दिया, लेकिन मामला ज्यादा दिनों तक दबा नहीं रह सका। पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लातेहार सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक, जो गारू प्रखंड कार्यालय में कार्यरत था, उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी की शादी पलामू की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के शुरुआती दिन ठीक-ठीक बीते, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे। दोनों की 2 बेटियाम भी हैं।
पति-पत्नी एक-दूसरे पर शक करने लगे और मामला कोर्ट-कचहरी तक पहुंच गया। पति तलाक चाहता था, वहीं पत्नी ने पति और देवर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। 15 मई को दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर पति ने लोहो के तवे से पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को गारू थाना क्षेत्र के लुहुरटांड़ गांव के पास कोयल नदी के बालू में दबा दिया।
लेकिन कुछ दिनों बाद शव को कुत्तों ने बाहर निकाल दिया, जिससे घटना का खुलासा हो गया। पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली, उन्होंने मामले की जांच शुरू की। मृतका के पिता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनकी बेटी को 2 बेटियां होने के कारण ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित करते थे। कई बार उसके साथ मारपीट की गई थी। उन्होंने साफ आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या पति और उसके परिजनों ने मिलकर की है।
थाना प्रभारी पारसमणि ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी से पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि पत्नी के बर्ताव से परेशान होकर उसने हत्या की और फिर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नदी के बालू में दबा दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल लोहे का तवा और अन्य सबूत भी बरामद कर लिए हैं।