द फॉलोअप डेस्क
रांची के रिम्स में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गयी शर्मनाक हरकत के बाद रिम्स प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया है और 4 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। पीजी छात्राओं ने बताया कि जब वे अस्पताल की तीसरी मंजिल से हॉस्टल की ओर जा रही थीं, तभी एक अजनबी व्यक्ति ने उनके साथ छेड़खानी की। उस वक्त कॉरिडोर में कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, जिससे आरोपी को आसानी हुई।
रिम्स के निदेशक डॉ राज कुमार के निर्देश पर अपर चिकित्सा अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जानकारी बरियातू थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रिम्स प्रबंधन ने इस घटना के बाद अस्पताल परिसर की सुरक्षा पर खास ध्यान देने की बात कही है। जांच समिति उन इलाकों की पहचान करेगी जहां सुरक्षा कर्मियों की जरूरत है। घटना के समय ड्यूटी से गायब गार्डों पर कार्रवाई की जाएगी। रात में गैरज़रूरी गेट बंद किए जाएंगे और एक ही प्रवेश-निकासी द्वार को चिन्हित किया जाएगा। CCTV कैमरे लगाने और हॉस्टल क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने की योजना भी बनाई जा रही है।