रांची
झारखंड भवन नई दिल्ली में सीएम के काफिले के लिए 2 नई टॉप मॉडल इनोवा कार खरीदने की सिफारिश की गई है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई प्रशासी पदवर्ग समिति ने इस पर सहमति जताई है। समिति में विकास आयुक्त, योजना विकास विभाग के प्रधान सचिव, कार्मिक सचिव और वित्त सचिव सदस्य के रूप में शामिल हैं। समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि काफिले में पहले से आवंटित वाहनों की नीलामी की जाए और उससे प्राप्त राशि कोषागार में जमा कराई जाए।
298 नए पद सृजित करने की सिफारिश
प्रशासी पदवर्ग समिति ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों, सदर अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 298 नए पद सृजित करने की सिफारिश की है। इसके तहत:
• मेडिकल कॉलेजों में वरीय अस्पताल प्रबंधक के 15, वित्तीय प्रबंधक के 5 और आईटी एक्जीक्यूटिव के 5 पद।
• सदर अस्पतालों में वरीय अस्पताल प्रबंधक, वित्तीय प्रबंधक और आईटी एक्जीक्यूटिव के 24-24 पद।
• अनुमंडलीय अस्पतालों में अस्पताल प्रबंधक के 13 पद।
• सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अस्पताल प्रबंधक के 188 पद सृजित करने की अनुशंसा की गई है।